जयपुर। परमपूज्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में यहाँ "जैन साधु संत" का शुभारम्भ हुआ। ज्योतिर्विद महावीर सोनी को मुनि श्री ने इसके लिए अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। इससे पूर्व मुनि श्री को उनके आशीर्वाद उपरांत प्रदेश के शासन सचिवालय में अधिकारी कर्मचारी संगठनो के बीच वन, पर्यावरण एवं खनिज राज्य मंत्री जी के कर कमलों द्वारा "sachivalyareporter.com" लांच होने के बारे में बताते हुए अति शीघ्र एक और वेबसाइट "GathjodIndia.com" लांच किए जाने तथा किस प्रकार की तकनीकियों द्वारा फेस बुक, गूगल, वेबसाइटस, पेज एवं जैन साधु संत, जैन बुलेटिन, मिनी साइट्स आदि के रूप में उन्होंने अपना एक बड़ा नेटवर्क बना लिया है, जिसके माध्यम से उनके द्वारा साधु संतों के प्राप्त प्रवचनों, समाचारों, विज्ञप्तियों आदि का थोड़ी सी कड़ी मेहनत द्वारा अत्यंत मितव्ययी रूप से लाखों लोगों के बीच ऑन लाइन प्रसारण सम्भव किया जा सकता है, के बारे में विस्तार से बताया। मुनि श्री को धार्मिक एवं सामाजिक हित के किए गए विभिन्न प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए लेपटोप पर साक्षात अवलोकन भी कराया गया। मुनि श्री ने गठजोड़ द्वारा समाज हित में निरन्तर किए जा रहे विभिन्न प्रयासों पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
Home » Uncategories » प.पू. मुनि श्री प्रमाण सागर जी के मंगल सानिध्य वेबसाइट का शुभारम्भ, समाचारों के ऑनलाइन प्रसारण में बड़े नेटवर्क के रूप में उपलब्धि
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
